एक्सक्लुसिव

पुलिस ने कोरोना महामारी दौरान ‘कमाए’ 33.61 करोड़

मत तोड़िए कोविड प्रोटोकॉल के नियम

तीनों लहर में किए 10 लाख चालान

19.77 लाख मास्क भी किए वितरित 

सबसे ज्यादा जुर्माना देहरादून जिले से

देहरादून। कोविड नियमों का उल्लघंन करके नागरिक अपना और अन्य लोगों का जीवन तो खतरे में डाल ही रहे हैं, जुर्माने के रूप में अपनी कमाई भी पुलिस को दे रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना महामारी की तीनों लहर में कोविड नियमों के उल्लंघन पर 10 लाख चालान करके 33.61 रुपये वसूले हैं। यह खुलासा वरिष्ठ अधिवक्ता और सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट को सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मिली जानकारी से हुआ है।

काशीपुर निवासी नदीम उद्दीन ने पुलिस मुख्यालय से कोविड नियमों के उल्लंघन पर किए गए चालान तथा वसूले गए जुर्माने (संयोजन शुल्क) की सूचना मांगी थी। जवाब में बताया गया कि पुलिस ने कोरोना महामारी प्रथम, दूसरी व तीसरी लहर (24 जनवरी 2022 तक) कोविड नियमों के उल्लंघन पर कुल 21 लाख 10 हजार 614 चालान करके तथा 33.61 करोड़ का जुर्माना वसूला है। इस अवधि में मास्क न पहनने पर किए गए चालान वालों को 19 लाख 77225 मास्क भी वितरित किए हैं।

नदीम को उपलब्ध जिलावार आंकड़ों के अनुसार वसूले गये जुर्माने में सर्वाधिक जुर्माना 6,करोड़ 77 लाख 57325 देहरादून जनपद में, दूसरे स्थान पर 6 करोड़ 59 लाख 26,850 हरिद्वार जनपद में तथा तीसरे स्थान पर 5 करोड़ 5 लाख 60860 रूपये का जुर्माना उधमसिंह नगर जिले में वसूला गया है। अन्य जिलों में 67 लाख उत्तरकाशी, 1 करोड़ 94 लाख 94,850 टिहरी, 73.32 लाख चमोली, 62.85 लाख रूद्रप्रयाग, 2 करोड़ 48 लाख 9,550 पौड़ी, 1 करोड़ 33 लाख 32,900 अल्मोड़ा, 79.74 लाख बागेश्वर, 72.86 लाख चम्पावत, 97.13 लाख पिथौरागढ़, 4 करोड 73 लाख 1100 नैैनीताल जिले तथा 16.39 लाख रेलवे पुलिस (जी.आर.पी) द्वारा वसूला गया है।

चालानों के जिलावार आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक 4,48,899 चालान हरिद्वार जिले में, दूसरे स्थान पर 435877 देहरादून तथा तीसरे स्थान पर 2,90,175 चालान उधमसिंह नगर जिले में किये गये है। अन्य जिलों में उत्तरकाशी में 39,353, टिहरी में 1,32,788, चमोली में 44,847, रूद्रप्रयाग में 40,079, पौैड़ी में 16,0580, अल्मोड़ा में 96,263, बागेश्वर में 54,201, चम्पावत में 43,127, पिथौरागढ़ में 51,200, नैनीताल में 2,59,850 तथा रेलवे पुलिस/जी.आर.पी. में 13,375 चालान किये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button