एक्सक्लुसिव
उत्तराखंड कैडर में एक आईएएस और कम
सचिव भूपेंद्र कौर औलख ने लिया वीआरएस, जाएंगी यूएनडीपी
नहीं मिल पाई थी केंद्र सरकार की मंजूरी
हाल में ही डा. राकेश भी ले चुके हैं वीआरएस
तीन साल पहले डा. उमाकांत ने भी छोड़ा थी नौकरी
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। इसे अफसरों की उत्तराखंड में न रहने की इच्छा समझें या फिर संयुक्त राष्ट्र के भारी-भरकम वेतन की चाह। लेकिन उत्तराखंड कैडर के आईएएस अफसर एक-एक करके यहां से रुखसत हो रहे हैं। अब सचिव स्तर की अधिकारी भूपेंद्र कौर औलख ने भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के तहत आवेदन किया। मुख्यमंत्री ने इसे मंजूर कर दिया है।
