आम लोगों के लिए सचिवालय खोलो सरकार

हरदा ने मौन व्रत रखकर उत्तराखंड सरकार को दिया संदेश
नौ माह से बंद सचिवालय में लोगों का प्रवेश बंद
पीएक्यू के साथ ही बाजार भी खोल दिए गए हैं
देहरादून। सरकार ने सब कुछ खोल दिया है पर उत्तराखंड सचिवालय में आम लोगों का प्रवेश बंद है। कांग्रेस के पूर्व सीए हरीश रावत ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हरदा ने आज अपने आवास पर मौन व्रत रखा और सचिवालय आम लोगों के लिए खोलने की मांग की।
सचिवालय में बैठे अफसर अपने एक आदेश से सब कुछ खोल रहे हैं। पर अपने दरवाजे आम लोगों के लिए बंद कर रखे हैं। सवाल ये है कि क्या कोरोना का खतरा केवल सचिवालय में ही है। पास का पुलिस मुख्यालय खुला है और सचिवालय के अफसरों के आदेश से बाजार, मॉल, सिनेमाघर, बॉर के साथ ही जिम और स्पा भी खोल दिए गए हैं। आखिर क्या वजह है कि अफसर सचिवालय को बंद कर रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीए हरीश रावत इस मामले में खासे गंभीर हैं। उनका कहना है कि आखिर क्या कारण है कि उत्तराखंड के दूरदराज से आ रहे आम लोग धक्के खाने को विवश हैं। उनका कहना है कि जब सब कुछ खोल दिया गया है तो सचिवालय को ही क्यों आम आदमी से दूर किया जा रहा है। हरदा ने आज अपने आवास पर इसी मांग को लेकर मौन व्रत भी रखा।
अब देखना होगा कि उत्तराखंड की सरकार और अफसरशाही आखिरकार कब तक खुद को आम अवाम से दूर रहने में सफल होती है।
संबंधति खबर—-सीएम-मंत्री के दर खुले, अफसरों के बंद