एक्सक्लुसिव

हेमामालिनी की नृत्य नाटिका ने किया मंत्रमुग्ध

निनाद उत्सव के अंतिम दिन उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के कलाकारों ने बांधा समा

13 जिलों के लिए सीएम ने रवाना किए नए वाहन

देहरादून। हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र गढ़ी कैंट में चल रहे निनाद उत्सव के अंतिम बॉलीवुड को प्रसिद्ध अभिनेत्री ड्रीम गर्ल के नाम से विख्यात हेमामालिनी ने कथक के जरिए शिव महिमा का प्रदर्शन किया।

हेमामालिनी ने 25 कलाकारों के साथ किया। उनकी प्रस्तुति देख दर्शक खुद को रोक नहीं पाए और पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। उन्होंने सती दहन, वंती जन्म वीरभद्र, शिव बारात, शिव वाह प्रसंग का मंचन किया। इसके बाद न्होंने अपने विश्व प्रसिद्ध नृत्य नाटिका के मंचन से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कैलाश पर्वत, दक्ष प्रजापति का भव्य राजमहल और उसके द्वार पर शिव को मूर्ति खास रही।

वहीं, कार्यक्रम में अल्मोड़ा से आई लोक गायिका कमला देवी व उनके साथियों ने मंगल गायन किया। इसके बाद सांस्कृतिक कला मंच समिति ग्राम नारंगी, चमोली के कलाकारों ने ढोल दमाऊ और मशकबीन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस वादन से कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में प्रतिभाग सवाल घाटी छोलिया दल, अल्मोड़ा ने नृत्य किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस मौके पर बाल विकास विभाग के अंतर्गत 13 जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों के लिए नवीन विभागीय वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अभिनेता सुधीर पांडे, संस्कृति सचिव हरिचंद सेमवाल, संस्कृति निदेशक बीना भट्ट ने दीप जलाकर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button