देहरादून : पटेल नगर के भंडारी बाग में हुई 75 वर्षीय महिला की हत्या का खुलासा हो गया है. पटेलनगर पुलिस ने घर मे अकेले निवास करने वाली वृद्व महिला से लूट कर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 4 मार्च को थाना पटेलनगर पर बसंत विहार निवासी विनीता ने एक प्रार्थना पत्र दिया था कि उनकी मां कमलेश धवन अपने घर म0नं0-149 फेस-2, भण्डारी बाग नियर शिवराम उनियाल स्कूल देहरादून मे अकेली रहती थी।
मैं, मेरी बड़ी बहन व मेरी भतीजी रोज सुबह शाम उनसे फोन पर बात करते थे, लेकिन 3 मार्च की रात को और अगले दिन सुबह हमारे द्वारा उन्हे लगातार फोन करने पर उन्होने फोन नही उठाया तो हमने उनके घर के सामने स्थित टेलर को फोन करके घर मे जाकर माता जी को देखने के लिए कहा, जब उसने घर के अन्दर जाकर देखा तो मेरी माता फ्रिज के बगल मे खून से लथपथ अवस्था मे जमीन पर गिरी पडी थी।
जिसकी सूचना उक्त टेलर द्वारा हमे फोन पर दी गई, वो तुरन्त अपनी मां को देखने उनके घर पर आये तो देखा कि मेरी माता का गला काटकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है और घर का सामान बिखरा पडा था, जिसकी सूचना हमारे द्वारा पुलिस को दी गई। तहरीर पर तत्काल थाना पटेलनगर में मुकदमा दर्ज किया गया जिसकी विवेचना व0उ0नि0 दीपक सिह रावत के सुपुर्द की गयी।वृद्व महिला की हत्या की घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी दलीप सिह कुँवर ने सर्वेश पंवार (पुलिस अधीक्षक अपराध), सरिता डोबाल (पुलिस अधीक्षक नगर) व क्षेत्राधिकारी सदर भाष्कर लाल शाह के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी के नेतृत्व में थाना पटेलनगर/कोतवाली नगर/थाना नेहरु कालोनी व एसओजी देहरादून की कुल 07 टीमें गठित की गयी थी. पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तो मौके पर एक वृद्व महिला अपने किचन की बगल मे गैलरी में जमीन पर खून से लथपथ पडी हुई थी, जिसका गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था।
मौके पर फिल्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया तथा गठित अलग-अलग टीमो द्वारा आस पास के लगभग 200 कैमरों की सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्ध/आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए उनके सत्यापन की कार्यवाही की गयी।
साथ ही घटना स्थल के आस-पास निवासरत लगभग 150 व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए उनके घटना से पूर्व व घटना के बाद के मूवमेंट के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी तो पूछताछ व सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति दिनांक 02-03-23 की शाम को मृतका के घर पर जाता दिखाया दिया जो करीब 12 मिनट बाद वापस गया, फुटेज मे व्यक्ति का चेहरा व हुलिया स्पष्ट नही दिखाया दे रहा था, जिसके पश्चात पुलिस द्वारा आस- पास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को लगातार चैक करने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति का हुलिया पुलिस टीम को प्राप्त हुआ, जिसके सम्बन्ध में मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए जानकारी एकत्रित की गयी तथा दिनांक: 11-03-2023 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त संदिग्ध अभियुक्त महेन्द्र सिह मेहता पुत्र स्व0 श्री आनन्द सिह मेहता निवासी ग्राम पिटूनी पोस्ट व जिला अल्मोडा हाल पता 687 टीएचडीसी कालोनी नियर यूके 07 मोमोज देहराखास, थाना पटेलनगर जनपद देहरादून को भण्डारीबाग से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू व घटना वाले दिन पहने हुए कपडे व 1670/- रु0 नगद बरामद किये गये। पूछताछ में आरोपी महेन्द्र सिंह मेहता द्वारा बताया गया कि मैं पिछले 12 वर्षों से देहरादून मे चुक्खु मोहल्ले मे रह रहा था तथा पूर्व में होटल हैरीटेज मे बतौर मैनेजर काम करता था।
कोरोना काल के बाद होटल के काम मे काफी कमी आ जाने के कारण पिछले साल दिसम्बर माह में मैने नौकरी छोड दी थी, जिसके बाद से मैं काफी परेशान चल रहा था। मेरी नशे व जुए की लत के कारण दिसम्बर में मेरी पत्नी व बच्चे मुझे छोडकर मुम्बई चले गये थे, वर्तमान में मै देहराखास मे अपनी मुंह बोली बहन प्रीति के मकान मे रह रहा था। आर्थिक स्थिति अच्छी न होने व कर्जा अधिक होने के कारण मै काफी परेशान रहने लग गया था।
कुछ दिनो पहले मुझे मुस्लिम कालोनी के पास एक मकान का पता चला, जिसमें एक वृद्ध महिला अकेली रहती थी। दिनांक 02/03/2023 को मै मुस्लिम कालोनी के सामने शिवराम उनियाल स्कूल के पास आया तो मैने देखा कि उक्त मकान में वो महिला अकेली बैठी थी, जिसके बाद मैं बहाने से अन्दर गया और उक्त महिला से बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान मैने उक्त वृद्ध महिला को अपने झासे मे लेकर उनके सम्बन्ध में जानकारी की तो मुझे पता चला कि आजकल वह वृद्ध महिला अकेली रह रही है, मुझे यह भी अहसास हुआ कि वृद्ध महिला के पास काफी जेवरात व नगदी मिल सकती है। मै काफी देर वृद्ध महिला के साथ बैठा रहा, फिर उसके बाद मै वहां से चला गया। उसके बाद मैने रात भर बैठकर वृद्ध महिला के घर में लूटपाट करने की योजना बनाई, चूंकि मुझे यह आभास हो गया था कि वृद्ध महिला चलने व बोलने में लाचार है, जिससे वह थोडा डराने पर आसानी से जेवरात व नगदी दे देगी।
योजना के मुताबिक अगले दिन दिनांक 03/03/2023 को मै पुनः दिन मे अपने देहराखास वाले कमरे से एक चाकू लेकर निकला तथा टीएचडीसी कालोनी से होते हुये पत्थरी बाग चौक पर पहुँचा तथा वहां से आम के बाग से बीचो बीच से होते हुये वृद्ध महिला के घर पहुँचा। मुझे यह आभास था कि दोपहर के समय लोगो की आवाजाही कम रहती है, इसलिये मौका देखकर मै तुरन्त वृद्ध महिला के घर मे घुस गया। वहां मैने वृद्ध महिला से बातचीत के दौरान उससे पीने के लिये पानी मांगा जैसे ही वृद्ध महिला अन्दर से पानी लेकर बाहर आने लगी मैने उसे किचन के पास पकड लिया, जिस पर वह चिल्लाने लगी, मैने उसे काफी धमकाने की कोशिश की पर जब वह चुप नहीं हुई तो मैने अपने पास रखे चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही नीचे गिर गयी तथा उसकी गर्दन से काफी खून निकलने लगा।
आपसी खींचातानी के दौरान किचन में फ्रिज व टेबल पर रखा सामान नीचे बिखर गया तथा फ्रिज के उपर रखे वाईफाई का कनेक्शन भी टूट गया। जब मुझे इत्मीनान हो गया कि वृद्ध महिला मर चुकी है तब मैने वृद्ध महिला के कमरो की तलाशी शुरु की तो मुझे कोई भी जेवरात नही मिले, कमरे में रखी एक अटैची के अन्दर से एक काले रंग का पर्स मिला, जिसमे कैन्टीन कार्ड व गाडी के कागज थे तथा दूसरे पर्स से 4-5 हजार रुपये रखे थे, जिन्हें मैने निकाल लिया।
उसके बाद काफी खोजबीन के बाद भी मुझे घर से कोई जेवरात व और नगदी नही मिली। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना वाले दिन पहने कपडे व घटना मे प्रयुक्त खून लगा हुआ चाकू बरामद कर कब्जे मे लिये गये । *गिरफ्तार अभियुक्त:-* 1- महेन्द्र सिह मेहता पुत्र स्व0 श्री आनन्द सिह मेहता निवासी ग्राम पिटूनी पोस्ट व जिला अल्मोडा हाल पता 687 टीएचडीसी कालोनी नियर यूके 07 मोमोज देहराखास थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र -41 वर्ष । अभियुक्त से बरामदगी: 1- घटना मे प्रयुक्त- 01 चाकू 2- घटना वाले दिन पहने अभियुक्त के कपडे 3- 1670/- नगदी 4- काले रंग का पर्स, जिसमें कैन्टीन कार्ड व गाडी के कागज हैं।* पुलिस टीम 1- सूर्य भूषण नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
2- लोकेन्द्र बहुगुणा, थानाध्यक्ष नेहरु कालोनी जनपद देहरादून । 3- दीपक सिह रावत, व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून। 4- संजीत कुमार, चौकी प्रभारी आईएसबीटी। 5- ओमप्रकाश, चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर। 6- उ0नि0 दीनदयाल सिह, कोतवाली पटेलनगर 7- उ0नि0 महावीर सिह, कोतवाली पटेलनगर 8- उ0नि0 सनोज कुमार थाना सहसपुर 9- उ0नि0 आशीष रावत थाना रायपुर 10-हेड कानि0 मनोज कुमार कोतवाली पटेलनगर 11-हेड कानि0 सुनीत कुमार कोतवाली पटेलनगर 12-कानि0 विनोद बचकोटी कोतवाली पटेलनगर 13-कानि0 कैलाश पंवार कोतवाली पटेलनगर 14-कानि0 रणवीर प्रजापति कोतवाली पटेलनगर 15-कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर 16-कानि0 अरशद अली कोतवाली पटेलनगर 17-कानि0 रवि शंकर कोतवाली पटेलनगर 18-कानि0 आबिद अली कोतवाली पटेलनगर 19-कानि0 रवि टम्टा थाना डोईवाला 20-कानि0 दीप प्रकाश थाना रायपुर कोतवाली पटेलनगर 21-कानि0 पंकज मलासी कोतवाली पटेलनगर 22-कानि0 अनूप मिश्रा कोतवाली पटेलनगर एसओजी टीम: 1- मुकेश त्यागी प्रभारी एसओजी जनपद देहरादून । 2- दीपक धारीवाल एसओजी प्रभारी देहात देहरादून । 3- उनि श्री हर्ष अरोडा, 4- कानि नरेन्द्र , कानि0 ललित, कानि0 अमित, कानि0 पंकज, कानि0 देवेन्द्र, कानि0 आशीष शर्मा, कानि0 किरन, कानि0 नवनीत आदि उपस्थित रहे।