एक्सक्लुसिव

तीन साल से भुगतान को भटक रहा कार्निवल ठेकेदार

इस बार भी उधारी में मनेगा मसूरी कार्निवल ?

विगत दिवस सीएम धामी से कराया है शुभारंभ

2019 के कार्निवल की पेमेंट नहीं की प्रशासन ने

डीएम के दर पर ही ठोकरें खा रहा है ठेकेदार

देहरादून। जिला प्रशासन मसूरी विंटरलाइन कर्निवल की प्रचार करते नहीं थम रहा है। लेकिन अहम बात यह भी है कि 2019 में हुए कार्निवल का ठेकेदार को तीन साल बाद भी पेमेंट नहीं किया गया है। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या जिला प्रशासन इस तरह के आयोजन उधारी में करके वाहवाही लूटता है।

जिला प्रशासन मसूरी में हर साल इस कार्निवल का आयोजन करता है। इसका तमाम प्रचार प्रसार किया जाता है। इस साल के आयोजन की तमाम पोस्ट देहरादून डीएम के फेसबुक पोस्ट पर डाली जा रही है। अहम बात है कि 2019 में हुए कार्निवल का भुगतान संबंधित ठेकेदार को अभी तक नहीं किया गया है। इस साल के आयोजन की शुरूआत से पहले भी ठेकेदार ने डीएम से मिलकर भुगतान की गुहार लगाई। पर उसका पेमेट किए बगैऱ ही आयोजन शुरू कर दिया गया।

इस बारे में ठेकेदार शिवम अग्रवाल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में खुलकर लिखा है। शिवम ने लिखा है कि अपने भुगतान हेतु पिछले 3 वर्षों से प्रशासन के लगातार चक्कर काट काटकर परेशान हो चुका हूं। मसूरी #winterline #carnival 2019 में सरकारी टेंडर के द्वारा प्राप्त कार्यादेश को संतोषजनक पूर्ण करने होने के उपरांत भी भुगतान के लिए जूते घिस रहा हूँ।

भुगतान भी छोटा नही…लगभग 12 लाख रुपए!! सरकारी अधिकारियों के समक्ष हाथजोडकर भी कोई लाभ नही हुआ। 3 साल से सिर्फ भटक रहा हूँ। 2 दिन पहले ही #DM #देहरादून से मिला। और आज देखता हूं के नया कार्निवल की बैठक कर रहे है बिना पिछला हिसाब किए ही। पीएम के समाधान पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की। जो कि यहां #उद्योग निदेशालय में हस्तांतरित कर दी गयी। इस बात को भी लगभग 1 वर्ष के ज्यादा गुजर चुका है। व्यक्तिगत तौर पे चार अलग अलग #जिलाधिकारी से मिल चुका हूं। लेकिन फिर भी कोई समाधान नही।

Pushkar Singh Dhami 

Pushkar Dhami for Uttarakhand 

District Magistrate, Dehradun 

Voice Of Mussoorie 

MSME BUSINESS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button