अब एडिनबरा यूनिवर्सिटी में पढ़ेगी भूमिका

देहरादून। प्रख्यात हिंदी साहित्यकार गंभीर सिंह पालनी की बेटी भूमिका पालनी ने ग्रेट ब्रिटेन की एडिनबरा यूनिवर्सिटी में बिजनेस मैनेजमेंट के उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में अध्ययन के लिए एडमिशन हासिल किया है। पालनी दिल्ली से लंदन के लिए रवाना हो गई है। कोविड गाइड लाइन्स के अनुपालन में उन्हें दस दिन क्वारन्टीन में रहना होगा।

इस से पूर्व भूमिका पालनी ने ब्रिटिश काउंसिल द्वारा आयोजित की जाने वाली आईलेट्स परीक्षा सफलता पूर्वक उत्तीर्ण की। भूमिका की माताजी श्रीमती चंद्रकला पालनी ने बताया कि भूमिका ने अपनी बारहवीं तक की शिक्षा सेंट मैरिज कान्वेंट नैनीताल से प्राप्त की और ग्रेजुएशन की डिग्री पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून से हासिल की थी। बचपन से ही भूमिका की इच्छा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने की थी। इसलिए माता – पिता ने उसे उच्च शिक्षा हेतु ब्रिटेन भेजने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन की एडिनबरा यूनिवर्सिटी दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में से है जिसके साथ कई नोबेल पुरस्कार विजेताओं का नाम जुड़ा हुआ है।