ब्यूरोक्रेसी

पत्रकारों और व्यापारियों को कर दिया बेदखल

डीएम ‘गो बैक’ के नारों के बीच गोपेश्वर बाजार बंद

नगर पालिका ने किया था मकान व दुकान का आवंटन

डीएम के आदेश पर सभी को कर दिया गया सील

पत्रकारों का डीएम के खिलाफ असहयोग आंदोलन

चमोली। जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में कई पत्रकारों और दुकानदारों को बेदखल करके आवास और दुकानों को सील कर दिया गया। आरोप है कि पालिका की ओर आवंटित इन भवनों को डीएम के आदेश पर सील किया गया है। इसके विरोध में व्यापारियों ने डीएम गो बैक के नारों के बीच बाजार को बंद कर दिया गया है।

नगरपालिका द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में महज 24 घंटों में कमरों को खाली करने का नोटिस चस्पा कर पत्रकारों को आवंटित आवासों से बाहर खदेड़कर आवासों को सील किया गया है। वही गोपेश्वर में व्यापारियो की कुछ दुकानों को सामान के साथ सील किया गया है। प्रशासन की कार्यवाही का विरोध कर रहे व्यापार संघ अध्यक्ष और कुछ महिला व्यापारियो को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित व्यापारियो ने गोपेश्वर बाजार बंद कर सभी व्यापारी चमोली कोतवाली में प्रशासन की कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों और पत्रकारों का कहना है कि ऐसा डीएम के आदेश पर किया गया है।

यहां बता दें कि बीते दिनों चमोली में डीएम स्वाति एस भदौरिया मदद की गुहार लगा रही आपदा प्रभावित महिला को अपने दफ्तर में फटकार लगाने और डीएम के बच्चे को पार्क में न जाने देने को लेकर होमगार्ड जवान को तीन सालों के लिए सस्पेंड करने को लेकर चर्चा में रही थी। इन मामलों की खबरें प्रकाशित होने के बाद डीएम की किरकिरी हुई थी। आपदा प्रभावित महिला को डांटने व होमगार्ड जवान को सस्पेंड करने को लेकर डीएम के खिलाफ चमोली के छात्र नेताओं व व्यापारियो ने डीएम का पुतला फूंककर  प्रदर्शन भी किया था।

घटना को स्थानीय समाचार पत्रों ,टीवी चैनलों में प्रमुखता से दिखाया भी था।जिसके बाद से जिलाधिकारी के द्वारा पत्रकारों और उनके परिजनों का भी उत्पीड़न किया जा रहा है। वही डीएम के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल व्यापारियो को भी परेशान कर दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई है। बता दें कि व्यापारियों ने कोरोना का हवाला देते हुए अधिकारियों से सील की कार्यवाही न करने की गुहार भी लगाई। लेकिन प्रशासन ने बलपूर्वक कार्यवाही का विरोध कर रहे व्यापारियो को गिरफ्तार किया है। वही अब चमोली में कई संगठनों ने डीएम के खिलाफ मोर्चा खोल डीएम के खिलाफ प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। इस मामले में डीएम का फोन लगातार बंद जाने की वजह से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका। मिलने पर उसे भी प्रकाशित किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button