ई डी/आयकर विभाग को उमेश कुमार मामले में कोर्ट में घसीटेगा मोर्चा- नेगी

ई डी/आयकर विभाग को उमेश कुमार मामले में कोर्ट में घसीटेगा मोर्चा- नेगी
कई- कई अनुस्मारक भेजने के बाद भी नहीं जाग रही ईडी/ आयकर विभाग !
सिर्फ विरोधियों पर कार्रवाई के लिए ही बनी है क्या ई डी!
7 साल से कोमा में है दोनों डिपार्मेंट !
विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएम के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि लगभग 7-8 साल पहले उत्तराखंड सरकार ने जब उमेश शर्मा (वर्तमान में खानपुर विधायक) को इंदिरापुरम, गाजियाबाद स्थित आवास से गिरफ्तार किया था, उस समय शर्मा के आवास से भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा (6279 अमेरिकन डॉलर व 11030 थाई करेंसी), विदेशी शराब, लाखों रुपए की नकदी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स व अन्य वस्तुयें बरामद हुई थी, जिसकी सूचना इंदिरापुरम थाने में दाखिल की गई थी |
उक्त मामले में विस्तृत रिपोर्ट एसएसपी, देहरादून द्वारा उसी दिन एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के माध्यम से नवंबर 2018 को शासन को प्रेषित की गई थी; जिसके परिणाम स्वरूप इस मामले में संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड शासन के गृह विभाग ने नवंबर 2018 को प्रवर्तन निदेशालय एवं आयकर विभाग (जांच), भारत सरकार को पूरे मामले की विस्तृत जांच कराने का आग्रह किया था, लेकिन भारत सरकार के दोनों विभागों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई |
उक्त के उपरांत गृह विभाग द्वारा दोनों विभागों को तीन- तीन अनुस्मारक (रिमाइंडर) भारत सरकार को प्रेषित किए गए, लेकिन कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई | मोर्चा अध्यक्ष नेगी द्वारा भी अप्रैल 2023 को इन दोनों विभागों से भी कार्रवाई का आग्रह किया गया था, लेकिन इन गैर जिम्मेदार विभागों को जनता की आवाज सुनाई ही नहीं देती |
ऐसा प्रतीत होता है कि ये ई डी एवं इनकम टैक्स सिर्फ और सिर्फ विरोधियों पर दबाव डालने के लिए बनी है ! जांच करने में इन दोनों विभागों की सांस क्यों फूल रही है !क्या इनको इनके आका का हुक्म नहीं मिला ! इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत सरकार के संस्थान कितने ईमानदार हैं !
नेगी ने कहा कि इस प्रदेश का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि एक व्यक्ति, जो 20-22 साल पहले दाने-दाने को मोहताज था, आज तथाकथित तौर पर कैसे अरबों-खरबों रुपए का साम्राज्य स्थापित कर दिया!
इस साम्राज्य को खड़ा करने में लगभग 20 मुकदमें जालसाजी, कूट रचित दस्तावेज तैयार कर भूमि हड़पने, 420, डरा धमका कर लोगों की संपत्ति हड़पने आदि के तहत दर्ज हुए हैं, ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही न कर ई डी ने साफ कर दिया है कि कार्यवाही तो सिर्फ विरोधियों के खिलाफ ही होगी !ये वही ईडी है, जो विरोधियों को झूठे मामले में फंसाकर उनका शोषण करती है, लेकिन अपने चेहतों के मामले में इनको सांप सूंघ जाता है |
मोर्चा शीघ्र ही ई डी/आयकर विभाग को लपेटे में लेने को न्यायालय की शरण लेगा| पत्रकार वार्ता में – दिलबाग सिंह व प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे |