उत्तराखंड

पुरानी पेंशन ओपीएस की बहाली के समर्थन तथा एनपीएस का किया जाएगा विरोध

पुरानी पेंशन ओपीएस की बहाली के समर्थन तथा एनपीएस का किया जाएगा विरोध

उत्तराखंड : विभिन्न संगठनों के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संघ उत्तराखंड द्वारा प्रांतीय कार्यकारणी के सर्वसमत्ति से लिए गए निर्णय पर एकमत होते हुए 2 से 6 सितंबर तक प्रदेशभर मे अपने अपने कार्यालय में काली पट्टी बांध कर प्रतीकात्मक रूप से कार्य करने का निर्णय लिया गया है। पुरानी पेंशन ओपीएस की बहाली के समर्थन तथा एनपीएस का विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष विभूति जुयाल द्वारा बताया गया कि संगठन की कोर कमिटी ने सर्वसमत्ति से 2004 के बाद आए विभिन्न विभाग के कार्मिक के भविष्य को सुरक्षित किए जाने पर बल दिया गया तथा इस आंदोलन को सफल बनाने हेतु सभी जनपदों से संपर्क करते हुए अपील की गई।

इसी क्रम में उत्तरकाशी से महामंत्री मनोज सोनी, आरती भट्ट, पौड़ी से विजय डोभाल, देहरादून से प्रशांत बिष्ट, एसएस चौहान, करुणा पंत, नैनीताल से जीसी जोशी, विजय कुमार, हरिद्वार से देवचंद, बिंदु बिष्ट, बागेश्वर से बबलू पांडे ,टिहरी से मनोज बर्तवाल, मनोज डोभाल, us नगर से विनोद तिवारी, पिथौरागढ़ से जोगाराम आदि द्वारा अपने अपने जनपदों में सभी सदस्यों सहित काली पट्टी बांधकर कार्य करते प्रतिभाग किया गया l

जुयाल द्वारा बताया गया कि उक्त विरोध को सफल बनाने हेतु सभी जनपदों से अपील की गई तथा कोर कमिटी का गठन करते हुए मनोज सोनी महामंत्री, प्रशांत बिष्ट कोषाध्यक्ष, विजय डोभाल प्रचार मंत्री तथा विनोद चंद तिवारी यूएस नगर को बनाते हुए सभी जनपदों समन्वय स्थापित कर समीक्षा कर सफल बनाने हेतु कहा गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button