उत्तराखंड

महामहिम राज्यपाल ने ITDA द्वारा निर्मित चारधाम रियल टाइम डैशबोर्ड के सम्बन्ध में ली समीक्षा बैठक 

चारधाम रियल टाइम, डैशबोर्ड – 29 मई। महामहिम राज्यपाल, द्वारा आज चारधाम यात्रा को राज्य में सुगम एवं प्रभावी बनाने हेतु सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अन्तर्गत संचालित आई०टी०डी०ए० द्वारा निर्मित चारधाम रियल टाइम डैशबोर्ड के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली गयी ।

समीक्षा बैठक के दौरान नितिका खण्डेलवाल, निदेशक, आई0टी0डी०ए० द्वारा चारधाम यात्रा को राज्य में डिजीटली अनुश्रवण किये जाने के सम्बन्ध में तैयार किये गये रियल टाईम डैशबोर्ड का महामहिम के सम्मुख प्रस्तुतीकरण किया गया। उक्त डैशबोर्ड का निर्माण दिनांक 03 मई, 2024 को महामाहिम राज्यपाल द्वारा विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर राज्य में यात्रा का सफल संचालन यथा तीर्थयात्रियों का पंजीकरण, स्क्रीनिंग, यात्रा मार्ग प्रास्थिति, आवासीय एवं मूलभूत आवश्यकताओं की बेहतर सुविधा, स्वास्थ्य सेवाओं का यथासमय तीर्थयात्रियों को उपलब्ध कराने सम्बन्धी विभिन्न पहलुओं के सुदृढ़ीकरण हेतु निर्देश दिये गये थे, जिसमें प्रमुख रूप से सम्पूर्ण यात्रा का डिजीटली अनुश्रवण किये जाने हेतु डिजिटल चारधाम डैशबोर्ड निर्माण करने के निर्देश निदेशक, आई०टी०डी०ए० को दिये गये थे, जिसके अनुपालन एवं महामहिम के मार्गदर्शन में आधुनिक रियल-टाइम मॉनिटरिंग चारधाम यात्रा डैशबोर्ड का निर्माण किया गया,

ITDA द्वारा संचालित इस पहल में प्रथमतया 9 प्रमुख विभागों स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा UCADA, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, पुलिस, लोक निर्माण विभाग और गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड के विभागों को शामिल कर महत्वपूर्ण डेटा एकीकृत किया गया है।

उक्त विभागों को अपनी-अपनी सेवाओं से सम्बन्धी ब्यौरा / डेटा यथासमय उक्त डैशबोर्ड हेतु उपलब्ध कराना होगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर वापस लौटाए गए लोगों की रियल – टाइम निगरानी, ओ०पी०डी० रोगियों की जानकारी, सम्बन्धित तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की आपात स्थिति में एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेफरल की सुविधा की जानकारी, पशुपालन विभाग द्वारा घोड़ों/खच्चरों की स्क्रीनिंग, बीमा विवरण और हताहत रिपोर्ट की ट्रैकिंग, लोक निर्माण विभाग द्वारा यात्रा मार्ग पर रोडब्लॉक का विस्तृत मानचित्रण और मार्ग के पुनः खोलने की समय सीमा, UCADA द्वारा तीर्थयात्रियों के आवागमन के आधार पर रणनीति व तिथि – वार टिकट बुकिंग डेटा की उपलब्धता, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा ग्रीन कार्ड, यात्रा कार्ड और वाहन वर्गीकरण, पर्यटन विभाग द्वारा तिथि -वार और धाम – वार तीर्थयात्रियों के आवागमन की संख्या, गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा धामों में आवास की स्थिति, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा यात्रा मार्ग की निगरानी, SDRF और NDRF के संयत्रों की तैनाती, मौसम पूर्वानुमान और यात्रा मार्ग के साथ IMD चेतावनी, पुलिस विभाग द्वारा यात्रा मार्ग पर यातायात सुरक्षा इत्यादि पहलुओं का समावेश डैशबोर्ड की व्यापक विशेषताओं को दर्शाता है।

उक्त डैशबोर्ड की विशेषताओं पर महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा विश्वास व्यक्त करते हुये कहा गया, कि यह अत्याधुनिक डैशबोर्ड निर्णय-निर्माताओं को यात्रा के संचालन को सुव्यवस्थित करने, और ‘देवभूमि’ की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के समग्र अनुभव को बढ़ाने के लिए सशक्त बनाएगा। इसके अलावा उन्होंने निदेशक, ITDA, नितिका खण्डेलवाल को यह भी सुझाव दिया, कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए0आई0) का लाभ उठाएं, ताकि यह प्लेटफॉर्म बहु – विभागीय डेटा को एकत्रित करके सक्रिय अलर्ट उत्पन्न कर सके, जिससे तीर्थयात्रियों के लिए एक सहज और यादगार यात्रा सुनिश्चित हो सके। उत्तराखंड सरकार नागरिकों के कल्याण के लिए इस प्रकार के तकनीकी नवाचारों का उपयोग करने और राज्य में धार्मिक पर्यटन की पवित्रता को बनाए रखने की अपनी अटूट प्रतिबद्धता के लिये आई०टी० विभाग की यह एक सकारात्मक पहल है ।

महामहिम राज्यपाल ने आई०टी०डी०ए० द्वारा विभिन्न विभागों के साथ सामूहिक समन्वय स्थापित करने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, कि चारधाम यात्रा डैशबोर्ड हमारी अटूट प्रतिबद्धता को प्रौद्योगिकी के माध्यम से भक्तों के कल्याण और एक सुगम आध्यात्मिक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सहायता प्रदान करेगा, व तीर्थयात्रा प्रबंधन के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button