एक्सक्लुसिव

राज्य लोक सेवा आयोग में तीन और सदस्य नामित

लंबे समय से खाली पद, आर्थिक हालात से रुकीं थी नियुक्तियां

अब संकट के दौर में सरकार पर बढ़ेगा और बोझ

इस समय आयोग के पास नहीं है कोई खास काम

न्यूज वेट ब्यूरो

देहरादून। सरकार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में तीन और सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। आयोग के पास फिलवक्त ज्यादा काम न होने और सूबे की माली हालत के मद्देनजर ये पद लंबे समय से खाली चल रहे थे।

सरकार की ओर 14 मई को जारी आदेशों के मुताबिक आयोग में डॉक्टर रविदत्त गोदियाल, प्रमोद कुमार जोशी और भुवन चंद्र को सदस्य नामित किया गया है। अब आयोग में अध्यक्ष के अलावा पांच सदस्य हो गए हैं।

गौरतलब है कि आयोग के पास फिलवक्त कोई खास काम नहीं है। इस समय सरकार के सामने आर्थिक संकट का भी दौर है। इन नई नियुक्तियों से सरकार पर आर्थिक बोझ और भी बढ़ेगा।

Back to top button