देहरादून नगर निगमः करोड़ों की जमीन ठिकाने लगाने की कोशिश
अफसरों ने जमीन की अदला-बदली का प्रस्ताव भेजा शासन को
प्रशासक और जिलाधिकारी ने स्वीकारा प्रस्ताव
एटीएस बिल्डर के क्षेत्र में है पार्क की यह जमीन
निवर्तमान पार्षद पंत ने जताई इस पर आपत्ति
देहरादून। नगर निगम में मेयर सुनील उनियाल गामा के कार्यकाल में होर्डिग्सं और सफाई मित्र में हुए घोटाले की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ पाई है कि एक और नए घोटाले को अंजाम देने की कोशिश शुरू हो गई है। निगम की अफसरशाही ने अपनी एक बेशकीमती जमीन को एक कौड़ियों की जमीन से बदलने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। ये बेशकीमती जमीन एटीएस बिल्डर के क्षेत्र में पार्क के नाम दर्ज है और इसे एक निजी व्यक्ति को देने की तैयारी कर ली गई है।
निगम में मेयर के कार्यकाल का कथित होर्डिंग्स और सफाई मित्र में घोटाला सामने आने के बाद भी अब तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ है। माना जा रहा था कि निगम की कमान अफसरों के हाथों में से कुछ सुधार होगा। पर ये अफसरशाही को और भी चार कदम आगे निकलती दिख रही है। ताजा मामला एक जमीन की अदला-बदली का सामने आया है।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक एक व्यक्ति ने निगम को प्रस्ताव दिया कि उनकी सहस्त्रधारा रोड स्थित जमीन को लेकर उसे दूसरे स्थान पर जमीन दे दी जाए। बताया जा रहा है कि जिस जमीन को देने का प्रस्ताव किया गया है उसकी बाजारी कीमत 30 से 35 हजार प्रति वर्ग गज है। इसके विपरीत बदले में जो जमीन मांगी गई है, उसकी बाजारी कीमत 75 से 80 हजार रुपये प्रति वर्ग गज है। बताया जा रहा है कि मांगी गई जमीन एटीएस बिल्डर्स की जमीन के भीतर है और इस पर निगम ने एक पार्क का प्रस्ताव कर रखा है। सरकारी अभिलेखों में भी यह जमीन निगम के प्रस्तावित पार्क लिए निहित है।
सूत्रों ने बताया कि निगम अफसरों ने जमीन की इस अदला-बदली का प्रस्ताव प्रशासक के कमान संभालने के बाद आनन-फानन में भेजा है। निगम की प्रशासक और जिलाधिकारी सोनिका ने स्वीकार किया कि ये प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जैसा आदेश मिलेगी उसी के आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा।
यहां बता दें कि अगर इस जमीन की अदला-बदली को शासन की मंजूरी मिलती है तो निगम को खासा नुकसान होगा। एक तो दून में प्रस्तावित एक नया पार्क खत्म हो जाएगा और यह जमीन अंत में एटीएस बिल्डर्स के पास ही चली जाएगी। इस जमीन से बिल्डर्स अरबों की कमाई करेगा और निगम के हिस्से कौड़ियों की कीमत वाली जमीन आएगी।