बिहारी महासभा की कोर कमेटी बैठक संपन्न,15 प्रस्ताव पर सभा ने लगाई मुहर
बिहारी महासभा की कोर कमेटी बैठक संपन्न ...15 प्रस्ताव पर सभा ने लगाई मुहर, एस के सिन्हा बने कार्यक्रम अध्यक्ष विनय कुमार यादव को नई जिम्मेदारी...
- बिहार से आएंगे दर्जन भर से अधिक लोक कलाकार कार्यक्रम की होगी रंगारंग प्रस्तुति बिहारी महासभा सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर..
- बसंत पंचमी के अवसर पर बिहारी महासभा प्रकाशित करेगी सोवेनियर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चे और उनके माता-पिता भी होंगे सम्मानित..
बिहार : आज बिहारी महासभा के खिचड़ी कार्यक्रम 180 सी राजपुर रोड शिव बाल योगी के प्रांगण में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में दही चूड़ा और खिचड़ी का वितरण किया गया एवं महासभा के सरस्वती पूजा बसंत पंचमी को लेकर बैठक की गई । बैठक में 15 बिंदुओं पर प्रस्ताव कमिटी द्वारा लाया गया जिस पर सभा के सहमति के बाद अब सभी प्रस्ताव पर आगे कार्य शुरू किया जाएगा।
बैठक में कमिटी प्रस्ताव दिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिहारी महासभा 14 फरवरी के दिन बसंत पंचमी का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित करेगी इस प्रस्ताव को सभा के सदस्यों द्वारा सहमति के साथ मान लिया गया ।इसके अलावा प्रस्ताव दिया गया कि इस वर्ष पूजा का स्वरूप अन्य पिछले वर्ष की तुलना में बड़ा होगा मसलन इस वर्ष बिहार से लोक कलाकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी यह कार्यक्रम 14 फरवरी को शाम 4:30 बजे से प्रारंभ हो जाएगा जिस पर सहमति बन गई ।
तीसरा प्रमुख प्रस्ताव कमेटी द्वारा दिया गया कि बसंत पंचमी में टोली बनाकर आधिकारिक लोगों के पास पत्रक एवं निमंत्रण पत्र पहुंचाए जाएंगे इसे सर्व समिति से मान लिया गया। इसके बाद कमेटी द्वारा प्रस्ताव दिया गया के बसंत पंचमी सरस्वती पूजा में निम्नलिखित लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाती है।
सभा के अध्यक्ष ललन सिंह को अतिथि कार्ड वितरण एवं अतिथि सत्कार की जिम्मेदारी दी गई सचिव चंदन कुमार झा को आमंत्रण पत्र और कार्यक्रम समन्वय अतिथि सत्कार और प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गई। पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह और शशिकांत गिरी को भंडारा व्यवस्था प्रसाद की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है ।
शशिकांत गिरी को कार्ड /कैलेंडर सूचना का आदान-प्रदान एवं प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गई ।रितेश कुमार को धन संग्रह एवं कार्ड वितरण की जिम्मेदारी दी गई ।श्री एस के सिन्हा को सांस्कृतिक कार्यक्रम मूर्ति सजा की जिम्मेदारी दी गई।
अमरेंद्र कुमार को मूर्ति सजा सजा एवं पडाल व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई। विनय कुमार यादव को मूर्ति व्यवस्था सजावट फ्लेक्स होडिंग लगाने की जिम्मेदारी दी गई ।गणेश साहनी को टेंट और लाइट व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई सुरेश ठाकुर धर्मेंद्र ठाकुर प्रभात कुमार को मूर्ति सजा सज्जा की व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी दी गई। ओंकार त्रिपाठी को प्रसाद फल लड्डू फ्लेक्स छपाई करवाने की जिम्मेदारी दी गई।
इसके अलावा सभा द्वारा प्रस्ताव लाया गया कि एस के सिन्हा जो बिहारी महासभा के फाउंडर मेंबर हैं उन्हें बिहारी महासभा का संस्कृत कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाए इस प्रस्ताव पर सभा के सभी सदस्यों ने हाथ खड़े करके सहमति प्रदान की इसके बाद महासभा कैबिनेट द्वारा यह प्रस्ताव लाया गया कि विनय कुमार यादव को मूल कार्यकारिणी का हिस्सा बनाते हुए उन्हें नवीन कार्यकारिणी के गठन तक बिहारी महासभा का आउटडोर ब्रांडिंग प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई ।
इसके अलावा सभा द्वारा यह प्रस्ताव लाया गया कि बिहारी महासभा एक सोशल मीडिया विंग सचिव प्रभात कुमार के नेतृत्व में गठन किया जाए जिसमें प्रभात कुमार ,ओमकार त्रिपाठी ,मनोज उपाध्याय ,शंकर दास, राकेश रंजन ,इसका संचालन करेंगे अध्यक्ष महोदय के अनुशंसा पर कमेटी का गठन किया जाए जिसको सभा द्वारा मान लिया गया।
आज के महत्वपूर्ण बैठक में प्रस्ताव यह भी आया कि प्रत्येक वर्ष एक बिहारी महासभा एक सोवेनियर का निर्माण करेगी जो हर वर्ष सरस्वती पूजा के समय इस सोवेनियर का लोकार्पण किया जाएगा । इस कमेटी में डॉ रंजन कुमार , विनय कुमार झा, अजय कुमार, चंदन कुमार झा , लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ,अध्यक्ष महोदय के अनुशंसा पर व्यवस्था देखेंगे इसको सदस्यों द्वारा मान लिया गया ।
महत्वपूर्ण प्रस्ताव हुआ कि प्रत्येक वर्ष सरस्वती पूजा के अवसर पर सरस्वती सम्मान प्रशस्ति पत्र देने की व्यवस्था अपने सभा से जुड़े बच्चों एवं सभा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण गणमान्य लोगों को दिया जाएगा ।सभा के सदस्यों द्वारा इस प्रस्ताव को मान लिया गया सभा में गोविंदगढ़ कमेटी का चुनाव 20 मार्च तक कर दिए जाने पर भी सहमति बन गई है।
बैठक में मुख्य रूप से बिहारी महासभा के अध्यक्ष ललन सिंह सचिव चंदन कुमार झा ,कोषाध्यक्ष रितेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अमरेंद्र कुमार, आलोक सिन्हा, उमेश राय विनय कुमार यादव सुरेश ठाकुर, राजेश कुमार पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह रंजन कुमार ,दीपक कुमार पांडे, अभय कुमार ,हरिश्चंद्र झा ,अवनीश कुमार सिंह विकास कुमार शशिकांत गिरी रामनिवास विनय कुमार सिंह व्हाट्सएप वर्मा अजय कुमार डॉक्टर स्क झा संदीप महतो शंकर दास मुकेश कुमार मनोज साहनी मनोज ठाकुर मंजय कुमार शशि शेखर डॉक्टर जितेंद्र सिंह धर्मेंद्र ठाकुर पिंटू कुमार साहुल कुमार बाबुल कुमार विनय सनी चंद्रिका प्रसाद दिनेश शर्मा बलराम चौधरी आलोक कुमार सिंह रवि पांडे नंदन कुमार संतोष सिंह एसके अग्रवाल सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।