खुलासा
विधायक और मंत्री भी रहेंगे ‘लाकडाउन’
सोशल डिस्टेंसिंगः फोन और वीडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिए घर से रखेंगे नजर
कैबिनेट की बैठक में लिया गया है यह फैसला
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। अब विधायकों और मंत्रियों को भी लाकडाउन का पालन करना होगा। विगत बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में फैसला किया गया है कि विधायकगण फोन के जरिए अपने क्षेत्र के संपर्क में रहेंगे तो जिलों के प्रभारी मंत्री वीडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिए हालत पर पूरी नजर रखेंगे।
सोशल मीडिया में भले ही जनप्रतिनिधियों के फील्ड में न दिखने पर सवाल उठाए जा रहे हों। पर सरकार को इनकी सेहत की भी चिंता है। सरकार ने इन जनप्रतिनिधियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है। विगत बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस पर भी मंथन किया गया था। बैठक के बाद ब्रीफिंग के दौरान शासकीय प्रवक्ता और काबीना मंत्री मदन कौशिक मीडिया से रूबरू हुए थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि तय किया गया है कि विधायकगण केवल फोन के जरिए ही अपने क्षेत्र से संपर्क में रहेंगे। अगर कोई समस्या आती है तो फोन से अफसरों ने बातकर उसका समाधान कराएंगे।
शासकीय प्रवक्ता ने बताया कि जिलों के प्रभारी मंत्री भी दौरों पर नहीं जाएंगे। प्रभारी मंत्री वीडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलेभर से अफसरान से पूरे हालात की जानकारी लेंगे और जरूरी निर्देश जारी करेंगे।
शासन के अफसर पहले से कर रहे पालन
मंत्रियों और विधायकों के लिए ये व्यवस्था भले ही अब बनी है। लेकिन शासन के अफसर तो पहले से ही लाकडाउन में हैं। स्वास्थ्य, शहरी विकास, खाद्य और रसद विभाग के किसी भी सचिव ने मौके का निरीक्षण किया हो, ऐसी कोई खबर सूचना विभाग ने अब तक जारी नहीं की है। जिलों में प्रशासनिक व अन्य महकमों के अफसरों ने भी दफ्तर से बाहर आकर हकीकत समझने की कोशिश नहीं की। अलबत्ता जिलों के अफसर जरूर सड़क पर आकर हालात का जायजा ले रहे हैं।