उत्तराखंड

जिला कारागार, अल्मोड़ा में निरुद्ध बंदियों को दिया जा रहा है व्यावसायिक प्रशिक्षण

जिला कारागार, अल्मोड़ा में निरुद्ध बंदियों को दिया जा रहा है व्यावसायिक प्रशिक्षण

अल्मोड़ा।

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पांडेय के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा के आदेशानुसार जिला कारागार, अल्मोड़ा में निरुद्ध बंदियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बंदियों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।

कार्यक्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,अल्मोड़ा के प्रशिक्षक केशव दत्त सती द्वारा पुरुष बंदियों को दस दिवसीय प्लम्बर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं अधिकार मित्र नीता नेगी द्वारा महिला बंदियों को 15 दिवसीय पीरूल (चीड़ की पत्ती) से टोकरी व पेन स्टैंड बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पिछले माह भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा जिला कारागार में हिमालयन उन्नति मिशन के सहयोग से पुरुष बंदियों को व्यक्तित्व विकास व योगा का दस दिन का प्रशिक्षण दिया था। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षक भावेश पांडे व उनके साथी द्वारा दिया गया था जबकि महिला बंदियों को अधिकार मित्र नीमा बिनवाल व भावना तिवारी द्वारा पन्द्रह दिन का सिलाई का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button