विशाल और भव्य होगा विभीषिका दिवस कार्यक्रम

विशाल और भव्य होगा विभीषिका दिवस कार्यक्रम।
मुख्यमंत्री सहित कई हस्तियां होंगी कार्यक्रम में शामिल।
खटीमा।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा (उपमा ) द्वारा भारत विभाजन की पीड़ा वाला दिवस इस वर्ष भव्य और काफ़ी विशाल तरीक़े से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजन में उत्तराखंड के सी एम पुष्कर सिंह धामी ने शामिल होने की अपनी औपचारिक सहमति दे दी है।
काशीपुर के मेयर दीपक बाली के नेतृत्व में खटीमा स्थित लोक निर्माण के अतिथि ग्रह में सी एम से मिलने के बाद उपमा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता सुभाष तनेजा ने आज यहां पत्रकार वार्ता में बताया कि संगठन ने सारे कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है ।
प्रतिनिधि मंडल ने खटीमा आगमन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आगामी 14 अगस्त को काशीपुर में आयोजित होने वाले विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का आमंत्रण दिया। इस दौरान घई के साथ न्यूज प्रिंट के संपादक एवं उपमा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजकुमार फुटेला ने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि यह आयोजन न केवल विभाजन की पीड़ा झेलने वाले लाखों परिवारों को श्रद्धांजलि है बल्कि आज की पीढ़ी को हमारे पूर्वजों के संघर्ष, बलिदान एवं पुनर्निर्माण की प्रेरणादायक गाथा से जोड़ने का माध्यम है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर कार्यक्रम के लिए अपनी अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए
आयोजन को सफल बनाने हेतु सरकार की तरफ़ से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
घई ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विभाजन पीड़ित परिवारों की स्मृति को सम्मान पूर्वक नमन करना एवं युवा पीढ़ी को बलिदानों एवं संघर्ष की ऐतिहासिक सच्चाइयों से अवगत कराना है।
मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले प्रतिनिधि मंडल में राजेश छाबड़ा,प्रवीण सेठी, मदन मदान, वरिष्ठ पंडित अनिल शर्मा, प्रवीण रहेजा, राजकुमार तनेजा, आशीष अरोड़ा, प्रीत ढींगरा, सोनिया सुनेजा, अनिल बत्रा, मनोज बाजवा आदि शामिल रहे।