महिला समूह को एक सप्ताह का क्लाउड किचन हेतु दिए गए प्रशिक्षण का मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने किया समापन

महिला समूह को एक सप्ताह का क्लाउड किचन हेतु दिए गए प्रशिक्षण का मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने किया समापन
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को मुख्य विकास अधिकारी ने वितरित किए प्रमाण पत्र
क्लाउड किचन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं की गंगा रसोई के नाम से होगी पहचान
हरिद्वार।
जनपद में महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में एक नई पहल की गई है,जिसमें क्लाउड किचन के माध्यम से रोजगार के अवसर सुदृढ़ करने के लिए महिलाओं को क्लाउड किचन का प्रशिक्षण ग्रामीण व्यवसाय इन्क्यूबेटर सेंटर में किया गया,जिसका समापन आज मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर किया।

प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को बाधाई एवं शुभकामना देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी महिलाओं ने कड़ी मेहनत एवं लगन से क्लाउड किचन का प्रशिक्षण प्राप्त किया है,जिसके लिए वह अब अपने किचन से ही खाना तैयार कर उपभोक्ताओं को उनका मनपसंद खाना उपलब्ध हो सकेगा तथा महिलाओं को रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध होंगे तथा उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार प्रदेश का पहला जनपद है जहां महिलाओं को क्लाउड किचन का प्रशिक्षण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान/राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं पीएनबी शताब्दी ग्राम विकास न्यास के सहयोग से दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जनपद में कई औधोगिक क्षेत्र है इसके साथ ही कई शैक्षिक संस्थान संचालित हो रहे है,जिसमें काम करने वाले लोगों एवं अध्ययनरत छात्रों को घर जैसे एवं उनकी मनपसंद खाना उपलब्ध हो सकेगा,इसके लिए सिडकुल एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी महिलाओं का पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्लाउड किचन में कार्य कर रही महिलाओं को गंगा रसोई के नाम से जाना एवं पहचान जाएगा,जिसके लिए उन्होंने क्लाउड किचन का नाम गंगा रसोई रखा गया है।
इस अवसर पर सहायक परियोजना निदेशक एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की प्रबंधक नलिनीत घिल्डियाल ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में ही क्लाउड किचन का प्रशिक्षण संपन्न किया गया है तथा इसके माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेगे एवं महिलाओं की आर्थिकी मजबूत होगी, उन्होंने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा सभी महिलाओं का पूर्ण सहयोग किया जायेगा।
एलडीएम दिनेश गुप्ता ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी की निर्देशन में महिलाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए यह प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है तथा उन्होंने महिलाओं को आश्वस्त किया है कि क्लाउड किचन शुरू करने के लिए बैक द्वारा उन्हें ऋण उपलब्ध कराए जाने के लिए पूर्ण सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन निर्देशक शिव कुमार सिंह,मुख्य प्रबंधक पीएनबी मंडल कार्यालय पुरुषोत्तम प्रसाद, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन(रिप) संजय सक्सेना,आर एम सिडकुल कमल किशोर,उद्योग विभाग दिनेश सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला समूह की महिला मौजूद रही।