सैन्गुइन संस्था ने चलाया डोनेशन ड्राइव
बच्चों को वितरित किए गए खिलौने, कपड़े और फल
देश के कई राज्यों में सक्रिय है संस्था
देहरादून। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय संस्था सैन्गुइन वी केयर वेलफेयर सोसायटी ने अपने डोवेशन ड्राइव के तहत बच्चों को महिलाओं को खिलौने, कपड़े और फल आदि वितरित किए। संस्था की नार्थ जोन हैड निर्मला सेमवाल ने कहा कि जीवन में अगर खुश रहना है तो हमेशा दूसरो की मदद करते रहना चाहिए।
क्रास रोड मॉल में सोशल डिस्टेंसिंस नियमों का पालन करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संस्था की ओर से महिलाओं और बच्चों को उनकी जरूरत के सामान वितरित किए गए। संस्था की संस्थापक अध्यक्षा कंचन नेगी ने कहा कि सैन्गुनइ का अर्थ है कि विपरीत हालात में भी सकारात्मक रहते हुए जरूरतमदों की मदद करना। इसी सिद्धांत पर काम करते हुए उनकी संस्था देशभऱ में लोगों की मदद करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में भी काम कर रही है। अभी हाल में ही संस्था ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साथ ही लखनऊ में भी कई कार्यक्रम किए हैं। अब देहरादून में इसी तरह के कार्य़क्र किए जा रहे हैं।
इस मौके पर संस्था के देहरादून हैड मो. इमरान खान के कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी किए जाते रहेंगे। इस मौके पर सुशीला नेगी, अकील अहमद, तब्बसुम इमरान खान, वीरेंद्र नेगी, डॉ. केएस नेगी, संजीव नेगी भी मौजूद थे। आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों ने भी सहयोग किया।