उत्तराखंड

CM धामी ने कहा नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्टिंग मामले में सरकार न्यायालय के मत के साथ खड़ी है

उत्तराखंड:  CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्टिंग मामले में सरकार न्यायालय के मत के साथ खड़ी है। इसी दिशा में प्रयास भी किए जा रहे हैं। गौलापार में हाईकोर्ट निर्माण में बड़ी राशि खर्च होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि केंद्र ने इसके लिए राशि देने की हामी भरी है।

यहां डीएसए मैदान में संक्षिप्त भेंट वार्ता में सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा हिमालय संरक्षण की बात की है। हमेशा ही बहुसंख्यक मंच से उत्तराखंड की बात की है। यहां के तीर्थ स्थल, अध्यात्म का पक्ष रखते हुए पर्यटन विकास की बात की है और उस दिशा में केंद्रीय स्तर पर मदद भी की जा रही है। पारंपरिक स्थानीय उत्पादों को लेकर भी वह गंभीर हैं। बेड़ू को मान्यता इसका प्रमाण है।

सीएम ने कहा कि मुक्तेश्वर में पर्यटन के विकास के लिए भी मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। प्रदेश में मानसखंड मंदिर माला मिशन का मास्टर प्लान तैयार हो चुका है जबकि जागेश्वर का मास्टर प्लान पूरा हो गया है और शीघ्र ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा। कहा कि इससे यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा जिससे पहाड़ की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

सीएम ने कहा कि वोकल फोर लोकल को बढ़ावा देने के लिए स्वयं सहायता समूहों को सशक्त किया जा रहा है। उनके उत्पादों की बेहतर ब्रांडिंग की जा रही है। स्थानीय उत्पादों में मूल्य संवर्धन किया जा रहा है। इससे काश्तकारों को उनकी उपज का बेहतर दाम मिलेगा। बदहाल सड़कों से पर्यटन पर प्रतिकूल असर पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में भी युद्ध स्तर पर कार्य हो रहे तथा योजना बनाई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button