हल्द्वानी के जेल में 54 HIV संक्रमित मिले हैं

कुमाऊं के हल्द्वानी जेल से बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां के जेल में लगातार एचआईवी संक्रमित कैदियों की संख्या बढ़ती जा रही है । जेल में 54 HIV संक्रमित मिले हैं । इनमें एक महिला केदी भी शामिल है । आपको बता दे कि हल्द्वानी में सबसे अधिक कैदी रहते हैं । वर्तमान में इस जेल में 1629 पुरूष और 70 महिला हैं ।
ऐसे में इतनी बडी संख्या में HIV पॉजिटिव मिलना जेल प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है । जिसके बाद जेल प्रशासन भी अब कैदियों की रूटीन जांच करा रहा है। जिससे समय रहते एचआईवी संक्रमित कैदियों का इलाज हो सके । सभी एचआईवी संक्रमित कैदियों का सुशीला तिवारी अस्पताल एआरटी सेंटर में इलाज चल रहा है।
यह सभी कैदी जांच के दौरान एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टरों की मानें तो एचआईवी संक्रमित मिले कैदी अधिकतर ड्रग एडिक्ट हैं। सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि एचआईवी पॉजिटिव से घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन इसमें दूसरे मरीजों को एचआईवी ना फैले इसमें सावधानी और जागरूकता बहुत जरूरी है।जेल में 54 एचआईवी पॉजिटिव मरीज हैं। जिसमें एक महिला मरीज भी शामिल है