स्व. मेहरोत्रा की याद में लगाया स्मृति वन

क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर ने किया वृहद पौधरोपण
देहरादून। स्व. सुभाष चंद्र मेहरोत्रा की पुण्य तिथि और क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर के स्थापना दिवस के अवसर एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पौधरोपण के जरिए स्व. मेहरोत्रा के नाम पर स्मृति वन लगाया गया।



मोटेश्वर महादेव मंदिर नहर के निकट आयोजित इस पौधरोपण के जरिए स्मृति वन लगाया गया। कार्यक्रम के अतिथि के तौर मेयर श्रीमती उषा चौधरी, उप जिला अधिकारी आकांक्षा वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, संजय चतुर्वेदी, कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, भाजपा नेता खिलेंद्र चौधरी मौजूद रहे।
पौधरोपण से पहले से पहले जी दिवंगत की आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अजय चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अध्यक्ष सर्वेश बंसल, अपूर्व मेहरोत्रा, राघवेंद्र नागर, अशोक चावला समेत संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।