राजनीति

आप में शामिल हुए पुराने संघी अजय अग्रवाल

जसपुर विस क्षेत्र में भाजपा को लगा तगड़ा झटका

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष भेंट किए आप के प्रतीक चिन्ह

अजय ने कुछ माह पहले ही भाजपा से दे दिया था इस्तीफा

देहरादून। सालों से आरएसएस और भाजपा में खासे सक्रिय रहे अजय अग्रवाल ने आखिरकार आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। अजय को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप की सदस्यता दिलवाई दी।

आप उत्तराखंड में अपना प्रभाव बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। इस काम में आप को जसपुर विस क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। इस क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने पिछले कुछ माह पहले भाजपा ने इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से ही उनकी आप के पदाधिकारियों के साथ बातचीत चल रही थी। विगत दिवस नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अजय ने आप का दामन थाम लिया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अजय को पार्टी के प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर उनकी पत्नी अनीता अग्रवाल, पुत्र स्वेतांग अग्रवाल, दामाद अंकुर विश्नोई, पुत्री स्वेता विश्नोई के साथ ही अनिल मित्तल ने भी आप की सदस्यता ग्रहण की।

यहां बता दें कि अजय अग्रवाल भाजपा और संघ के साथ पिछले 35 से अधिक सालों से जुड़े थे। वे संगठन में कई अहम पदों पर भी रहे। इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क जनसेवा जारी रखी। लाक डाउन में भी लोगों की हर तरह से मदद की। आप का दामन थामने के बाद उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों में जसपुर क्षेत्र की लगातार उपेक्षा की गई है। राज्य गठन के बाद भी इस शहर को एक अदद बस अड्डा भी नहीं मिल सका है। भाजपा के मुख्यमंत्री साढ़े तीन सालों में इस शहर में एक बार भी नहीं आए। कई समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान दिलाया गया। लेकिन एक का भी समाधान नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button