तस्वीर का सच

काशीपुरःडेढ़ सौ साल पुरानी है नगर पालिका

कस्बा नहीं है ये शहर, अंग्रेजी हुकूमत के वक्त 1872 में मिला था दर्जा

वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा की कलम से

काशीपुर नगर निगम का इतिहास करीब 150 वर्ष पुराना है। 05 मार्च 1872 को अंग्रेजी हुकूमत के समय काशीपुर की चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका का गठन हुआ था।

इस नगर पालिका भवन के लिए भूमि दान में काशीपुर के प्रतिष्ठित चौबे परिवार ने दी थी।  काशीपुर के पहले और दूसरे चेयरमैन भी चौबे परिवार से ही रहे थे। पांचवे चेयरमैन लक्ष्मी नारायण शर्मा रहे जो कि वर्तमान में नगर निगम में बतौर कार्यालय अधीक्षक कार्यरत विकास शर्मा के दादा जी थे।

नगर पालिका गठन के समय काशीपुर की आबादी रिकॉर्ड के अनुसार करीब 13,331 थी। वर्तमान में नगर निगम की आबादी वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 1.21 लाख के करीब है। इसमें 40 वार्ड है। 23 मई 1957 को यह तृतीय, एक दिसंबर 1966 को यह 2 श्रेणी  और 11 जनवरी 1977 को यह प्रथम श्रेणी की नगर पालिका बनी। 27 जनवरी 2013 को इसको नगर निगम का दर्जा मिला।

चौबे परिवार के राजकुमार चौबे काशीपुर के प्रथम चेयरमैन बने। इनका कार्यकाल 18-8-1914 से 3-12-1921 तक रहा। ये करीब सात साल चेयरमैन रहे। इसके बाद दूसरे चेयरमैन भी चौबे परिवार से ही अमरनाथ चौबे बने। वे 18-12-1921 से 12-12-1925  तक रहे। इनका कार्यकाल करीब तीन वर्ष का रहा। इस बारे में चौबे परिवार के संजय चतुर्वेदी एवं अनूप चतुर्वेदी ने बताया कि काशीपुर नगर पालिका के पहले व दूसरे चेयरमैन उनके परिवार से ही रहे थे तथा उनके परदादा थे।

वर्तमान में काशीपुर नगर निगम की मेयर उषा चौधरी है। वे 2-12-2018 से इस पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व भी वे 1-3-2013 से 5-5-2018 तक  मेयर तथा 8-2-2003 से14-2-2008 तक भी वह पालिका अध्यक्ष रहीं। काशीपुर के राजसी परिवार से एवं पूर्व  सांसद केसी बाबा भी 24-11-1988 से 19-1-1994 तक चेयरमैन रहे। तथा मुकेश महरोत्रा भी 3-3-1997 से 20-3-2002 तक चेयरमैन रहे। शमसुद्दीन भी 28-4-2008से 28-2-2013 तक चेयरमैन रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button