एक्सक्लुसिव

उत्तराखंड पुलिस के 1087 कर्मी मिले पॉजिटिव

सवा पांच लाख लोगों पर एक्शन, वसूला 19 करोड़ जुर्माना

मास्क न पहनने वालों में सर्वाधिक देहरादून जिले में

 हरिद्वार दूसरे और ऊधमसिंह नगर दूसरे स्थान पर

नियमों का पालन करने में चमोली जिला सबसे आगे

देहरादून। कोरोना काल में अक्टूबर तक उत्तराखंड पुलिस के 1087 कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन में पुलिस ने 5,28,972 मामले पकड़कर 19.03 करोड़ का जुर्माना वसूला है। यह खुलासा सूचना अधिकार के तहत मिली जानकारी से हुआ है।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता नदीम उद्दीन पुलिस मुख्यालय से इस बारे में सूचना मांगी थी। नदीम को उपलब्ध जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर 2020 तक कुल 1087 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए है। लॉकडाउन के उल्लंघन में 5,28,972 पर कार्यवाही की गई। इसमें 76,279 मामले सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन,  3,37,498 मास्क न पहनने, 947 मामले क्वारंटीन का उल्लंघन,  216 सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने तथा 73,732 मामले अन्य उल्लंघन के हैं। नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार मास्क न पहनने वालों पर मार्च में लॉकडाउन प्रारंभ होने से 14 अक्टूबर 2020 तक कुल 3,17,498 लोगों पर कार्रवाही की गई। इसमें सर्वाधिक 1,41,882 मामले देहरादून जिले के है। दूसरे स्थान पर हरिद्वार में 59,893 मामले, तीसरे स्थान पर ऊधमसिंह नगर में 47,618 मामले, चौथे स्थान पर नैनीताल में 42,381,  पाचवें स्थान पर पौड़ी में 17,549 मामले,  छठे स्थान पर टिहरी में 17,138, सातवें स्थान पर बागेश्वर में 10,770, आठवें स्थान पर उत्तरकाशी में 8720, नवें स्थान पर पिथौरागढ़ में 6748, दसवें स्थान पर रूद्रप्रयाग में 6629, ग्यारहवें स्थान पर चम्पावत में 6501, बारहवें स्थान पर अल्मोड़ा में 6381, सबसे कम चमोली जिले में 5002 लोगों के विरूद्ध मास्क न पहनने पर कार्यवाही हुई है। जीआरपी ने रेलवे के क्षेत्रों में 296 व्यक्तियों को ही मास्क न पहनने पर पकड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button